आप भी जा रहे हैं 500 और 1000 के नोट बदलवाने तो ध्यान रखें ये 8 बातें

Thursday, Nov 10, 2016 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 500 व 1000 रुपए के नोट को बैन करने फैसले के बाद आम लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनका जवाब उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। अगर आप भी अपने पुराने 500रु-1000रु के नोट बदलवाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। जी हां, हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बैंक से अपने नोट बदलवा सकते हैं।  

 

  1. नोट बदलवाने के लिए आपको बैंक में फार्म में भरकर कुछ अहम जानकारियां उपलब्ध करवानी होगी। बैंकों को इस बारे में एक प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है कि ग्राहक आसानी से भर सके और कम से कम समय में नोटों की अदला बदली की जा सके।
  2. आप जब बैंक में जाएं तो अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ओरिजनल और फोटो स्टेट दोनों अपने साथ रखें।
  3. सभी शाखाओं में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 4000 रुपए बदले जा सकते हैं।
  4. बैंक से आप एक दिन में 10 हजार रुपए या हफ्तेभर में अधिकतम 20 हजार रुपए नकद निकाल सकते हैं।
  5. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई रोक नहीं है। यह इलेक्ट्रॉनिक मोड या चेक द्वारा किया जा सकता है।
  6. बैंक खाते में पुराने नोट जमा कराने की कोई सीमा नहीं है।
  7. शुरुआत में 18 नवंर 2016 तक एटीएम से 2000 प्रतिदिन ही निकाले जा सकेंगे और उसके पश्चात 4000 रुपए प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे।
  8. नोट बदलवाने के लिए अफरातफरी की जरूरत नहीं है ,क्योंकि यह प्रक्रिया 30 दिसंबर 2016 तक चलेगा।
Advertising