नरेश गुजराल हो सकते हैं राज्यसभा के उप-सभापति

Sunday, Apr 08, 2018 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राज्यसभा के उप-सभापति पद के लिए कई सदस्यों का नाम लिया जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के पी.जे. कुरियन लगभग 12 वर्ष तक इस पद पर रहने के बाद 2 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अब ऊपरी सदन में भाजपा के अपने 67 सदस्य हैं और वह 245 सदस्यीय सदन में अपने कार्यशील बहुमत के साथ काम कर सकती है। अगला उप-सभापति भाजपा या उसके किसी सहयोगी दल से होगा। एक समाचार पत्र ने इस पद के लिए शिवसेना के सदस्य संजय राऊत का नाम लिखा है मगर शिवसेना के भाजपा के साथ संबंध कटुपूर्ण हैं इसलिए भाजपा शिवसेना के किसी सदस्य को इस पद पर बिठाने का खतरा मोल नहीं लेगी।

यद्यपि भाजपा टी.एम.सी. के सुखेंदु शेखर राय के नाम को पसंद करेगी जो काफी बुद्धिमान हैं मगर ममता बनर्जी दूर बैठे भी भाजपा के साथ सांठ-गांठ करने की अनुमति नहीं देगी। इस पद के लिए भाजपा के अपने सदस्य भूपिन्द्र यादव का नाम भी चर्चा में है मगर राजनीतिक कार्यों के लिए अमित शाह को उनकी जरूरत है। इसलिए नरेश गुजराल को इस पद के लिए श्रेष्ठ उम्मीदवार समझा जाता है। वह अनुभवी, परिपक्व और अकाली दल के सदस्य हैं जो भाजपा का वफादार घटक है। गुजराल के प्रधानमंत्री मोदी और राज्यसभा के नेता अरुण जेतली के साथ अच्छे संबंध हैं। उनका विपक्षी पार्टियों के साथ भी अच्छा रिश्ता है इसलिए नरेश गुजराल के इस पद पर बैठने की संभावनाएं काफी उज्ज्वल हैं।

Punjab Kesari

Advertising