''कैश कांड'' का बम फोड़ने वाले नरेंद्र पटेल ने कोर्ट में BJP के खिलाफ दायर की याचिका

Wednesday, Oct 25, 2017 - 10:30 AM (IST)

गांधीनगर: भाजपा पर 'कैश कांड' का आरोप लगाने वाले हार्दिक पटेल के साथी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने  इस मामले में एक याचिका गांधीनगर कोर्ट में फाइल दायर करवाई है। पटेल ने कोर्ट में याचिका गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी समेत 4 के खिलाफ रिश्वत देने का मामला दर्ज करने के लिए लगाई है। पटेल ने रविवार को शाम 7 बजे भाजपा ज्वाइन की और रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रैंस करके आरोप लगाया कि पार्टी ने उन्हें 1 करोड़ देकर खरीदने की कोशिश की।

उन्होंने मीडिया को 10 लाख रुपए भी दिखाए जो भाजपा ने उन्हें एडवांस में दिए थे। रकम का बाकी हिस्सा (90 लाख रुपए) सोमवार को मिलने वाले थे। भाजपा पर रिश्वत देकर खरीदने का आरोप लगाने वाले पटेल ने गांधीनगर कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी, वरुण पटेल, युवा मोर्चा गुजरात के अध्यक्ष डॉ. रित्विज पटेल और भरत पंड्या के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है। याचिका में पटेल ने वरुण से मुलाकात से लेकर पैसे देेने तक की बात का जिक्र याचिका में है।

Advertising