PM मोदी का गनी को पत्र- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में करेंगे हरसंभव मदद

Monday, Apr 24, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद देने की पेशकश की है। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में गत शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में 100 से अधिक सैनिकों की मौैत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे। मोदी ने इस घटना के बाद गनी को पत्र लिखकर कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान की मदद करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कई ट्वीट के माध्यम से मोदी के इस संदेश के बारे में जानकारी दी। 

बागले ने ट्वीट करके कहा प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है। भारत की एकजुटता अफगानिस्तान तथा वहां की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान को समर्थन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि भारत ने उत्तरी अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी। विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा गया था कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों को तत्काल नष्ट किए जाने की जरूरत है। 

Advertising