PM मोदी के साथ सेल्फी के लिए पत्रकारों को भीड़ उमड़ी

Saturday, Nov 28, 2015 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी मुयालय में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए पत्रकार उमड़ पड़े और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े। भाजपा के दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम के तहत मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने एक-एक कर पत्रकारों से मिलना शुरू किया लेकिन सेल्फी का दौर शुरू होने पर अफरा तफरी का माहौल शुरू हो गया।  मोदी ने प्रसन्नता से सेल्फी खिंचवाई और किसी को निराश नहीं किया। कुछ पत्रकारों ने सेल्फी लेने के बाद फौरन इसकी सूचना फोन से अपने परिजनों को दी। 
 
मोदी कुर्ता, पायजामा पहने हुए थे और चादर लपेटे हुए थे। प्रधानमंत्री के भाजपा मुख्यालय में आने पर शाह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बाद में वह मंच पर आए। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ शाह, संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू, वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और संगठन महासचिव रामलाल बैठे थे। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण तथा कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी समारोह में उपस्थित थे। 
 
मोदी और शाह ने संक्षिप्त भाषण दिया और सभी को दीपावली की शुभकामना दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी पहले हो जाना चाहिए था लेकिन उनकी व्यवस्तता के कारण ऐसा नहीं हो सका था। मोदी ने कहा कि उत्सवों के आयोजन से समाज को ताकत मिलती है और लोगों में नया उत्साह और उमंग आती है। उन्होंने कहा कि कुंभ के अवसर पर समाज एक व्यवस्था बनाता है। उत्सवों के आयोजन से समानता का भाव पैदा होता है।  इस अवसर पर भाजपा के सभी प्रवक्ता और कुछ नेता भी उपस्थित थे। 
 
Advertising