RS 1000 Coin:  PM मोदी ने 1000 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया...

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगाकोंडचोलापुरम में राजा राजेंद्र चोल प्रथम की नौसैनिक अभियान की 1000वीं जयंती के अवसर पर 1000 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी किया। यह ऐतिहासिक सिक्का गंगाकोंडचोलापुरम विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. कोमगन की मांग पर जारी किया गया।

आर. कोमगन ने इस सिक्के का डिज़ाइन भी तैयार कर केंद्र को भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी किया गया। इस खास सिक्के पर राजा राजेंद्र चोल प्रथम की अश्वारोही छवि और पीछे एक नौका का चित्र अंकित है, जो उनकी नौसैनिक शक्ति का प्रतीक है।

इस महत्वपूर्ण सिक्के को प्राप्त करने वालों में ट्रांसपोर्ट मंत्री एस.एस. शिवसंकर, तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारसु, और वीसीके नेता थोल. थिरुमावलवन भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News