PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस में मचा हड़कंप

Friday, May 25, 2018 - 06:57 PM (IST)

शांति निकेतन: विश्व भारती के दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर भेंट करने के लिए एक व्यक्ति ने आज उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया। दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा किए जाने के बाद जब मोदी मंच से जा रहे थे तो एक व्यक्ति उन्हें तस्वीर भेंट करने के लिए अचानक वहां पहुंच गया। प्रधानमंत्री ने तस्वीर ले ली और इसे अपने सुरक्षाकर्मी को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच मच गया। एसपीजी कर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और उसे मंच से हटा दिया। 

मंच से जा चुकी थीं सीएम ममता और शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तब तक मंच से जा चुकी थीं। विशिष्ट अतिथियों के आगमन के मद्देनजर शांति निकेतन में बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। संपर्क किए जाने पर विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति सबुजकाली सेन ने बताया , ‘‘ मैंने घटना को देखा। तब मैं मंच पर मौजूद था। मैं उस व्यक्ति को नहीं जानता। ’’ पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।  

Anil dev

Advertising