क्या आप जानते हैं देश के PM नरेंद्र मोदी के पास कुल कितनी दौलत है?

Tuesday, Aug 23, 2016 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: हर कोई सोचता होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और कई कारें होंगी, लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है।  हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में पीएम मोदी की आय के बारे में  pmindia.gov.in पर जवाब दिया गया है और देश के प्रधानमंत्री सहित सभी नेताओं की संपत्ति, आय, ऐसेट्स के बारे में जानकारी दी गई है। 
 
पीएम मोदी की प्रॉपर्टी के बारे में जानिए
पीएम मोदी के पास कैश में 89 हजार 700 रुपए हैं। उनके बैंक में 2 लाख 9 हजार 296 रुपये हैं, जबकि बैंक एफडी 51 लाख 27 हजार 428 रुपए हैं। उनके पास एल एंड टी का 20 हजार का बॉन्ड और नेशनल सेविंग्स स्कीम में 3 लाख 28 हजार 106 रुपए हैं। वहीं एलआईसी की एक पॉलिसी 1 लाख 99 हजार 31 रुपए की है। पीएम के पास कोई जमीन नहीं है। कोई कार नहीं है। कोई लोन भी नहीं है। मोदी कुल मिलाकर 73 लाख 36 हजार 996 के मालिक हैं।
 
मोदी के पास है 4 सोने की अंगूठियां 
इस जानकारी में एक हैरान करने वाली बात यह भी है कि पीएम मोदी के पास सोने की ज्वैलरी भी है जिसमें से उनके पास 4 सोने की अंगूठियां हैं जिनका वजन करीब 45 ग्राम है। इस समय पीएम मोदी के पास 1 लाख 27 हजार 645 रुपए की ज्वैलरी है और ये इन्हीं चारों अंगूठियों की कीमत है। पीएम मोदी के पास एक जीवन बीमा पॉलिसी है जो 1 लाख 99 हजार 031 रुपए करीब 2 लाख रुपए की है।
Advertising