गुलाम नबी आजाद ने PM मोदी की तारीफ, बोले- उन्होंने कभी बदले राजनीति नहीं की
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और डैमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएन मोदी ने कभी भी बदले की राजनीति नहीं की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी किताब ‘आजाद ऐन ऑटोबायोग्राफी’ के विमोचन की पूर्व संध्या पर दिए साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनके अच्छे संबंध तब से हैं जब मोदी भाजपा के महासचिव थे।
आजाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में मैंने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक महत्व के मुद्दों को उठाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सदन में हर बार प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी नेताओं का सामना किया।