PM मोदी की जापान यात्रा के दौरान बढ़ेगी भारत की ''स्पीड''

Sunday, Oct 23, 2016 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर को जापान यात्रा पर जाने वाले हैं। मोदी की इस यात्रा पर सभी की निगाहें हैं क्योंकि इससे भारत की स्पीड और बढ़ने वाली है। दरअसल मोदी के जापान दौरे के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल लाइन की स्थापना के लिए तेजी से उठाए जा रहे कदमों के बीच कुछ ठोस उपायों की भी घोषणा की जा सकती है। जापान सरकार के वित्तीय और प्रौद्योगिकी सहयोग से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाए जाने की योजना को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। यह रेलगाड़ी शिंकनसेन हाई स्पीड टेक्नोलाजी पर आधारित है। इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन की स्थापना की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री नवंबर के दूसरे सप्ताह में जापान की यात्रा पर जा रहे हैं। जापान के राजदूत किन्जी हीरामत्सु के अनुसार उन्हें आशा है कि मोदी के दौरे के दौरान इस परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर ठोस प्रगति हो सकती है। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन के लिए प्रौद्योगिकी सहयोग उनके देश के लिए महत्वपूर्ण है और यह दोनों देशों के लिए अच्छा है। इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और इसे 2023..24 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना के लिये जापान सरकार 81 प्रतिशत की वित्तीय सहायता ऋण के रूप में उपलब्ध करा रही है । इस पर वार्षिक 0.1 प्रतिशत का मामूली ब्याज लिया जायेगा और रिण राशि को 50 वर्ष में लौटाया जा सकेगा।

Advertising