ASEAN-इंडिया समिट में शामिल हुए PM मोदी, विजेताओं को किया सम्मानित

Thursday, Nov 15, 2018 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सिंगापुर दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन पीएम ने 'इंडिया-सिंगापुर हैकाथॉन-2018' के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इससे पहले वह आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक में शामिल हुए और पूर्वी एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। 


इस हैकाथन का आयोजन सिंगापुर के नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेता दलों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस बात को लेकर सिंगापुर के प्रधानमंत्री की जून 2018 में भारत यात्रा के दौरान सहमति बनी थी।

मोदी ने कहा कि पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन में जीतने वाले नवोन्मेषियों से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अपने गहन कार्यों के बारे में चर्चा की। मैं उनके उत्साह और विश्व के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान खोजने की उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हुआ। इस हैकाथन में दोनों देशों के 20-20 दलों ने भाग लिया। 
   

vasudha

Advertising