क्या पाटीदारों को मनाएंगे PM मोदी?

Monday, Apr 17, 2017 - 08:50 AM (IST)

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी आज सुबह सूरत में पाटीदार समाज की बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

मोदी से नाराज है पाटीदार समाज
इसके बाद वे पाटीदार समाज के ही डायमंड कारोबारी की फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे। यहीं पीएम पाटीदारों को संबोधित भी करेंगे। आरक्षण के मुद्दे पर बीते करीब दो साल से पाटीदार समाज नाराज है और उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया है। पाटीदारों को मनाना उनके एजेंडे का मुख्य बिंदु माना जा रहा है।

चार लाख से अधिक लोग सभा में होंगे शामिल 
वहां से प्रधानमंत्री तापी जिले के बाजीपुरा गांव में जाएंगे और सुमुल डेयरी के कैटल फीड प्लांट और आइसक्रीम प्लांट का उद्घाटन करेंगे और नवा पार्दी में डेयरी उत्पाद संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई ने दावा किया कि चार लाख से अधिक लोग सभा में शामिल होंगे। इसमें आदिवासी बहुल क्षेत्रों की महिलाएं भी होंगी।  मोदी इसके बाद दादरा और नागर हवेली जाएंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 

Advertising