मोदी जीते तो पाकिस्तान मनाएगा मातम, यह चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच का: रूपाणी

Friday, Mar 29, 2019 - 06:20 PM (IST)

वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी ने आज दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला है। रूपाणी ने यहां भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट के नामांकन के मौके पर आयोजित सभा में कहा कि यह चुनाव अगर भाजपा और मोदी जीते तो पाकिस्तान में मातम होगा लेकिन अगर कही कांग्रेस जीत गई तो वहां पटाखे फूटेंगे और उत्सव मनाया जाएगा।  

चौकीदारों और चोरों के बीच है यह चुनाव
रूपाणी ने कहा कि यह चुनाव चौकीदारों और चोरों के बीच, भाजपा और श्री मोदी की ईमानदार और पारदर्शी सरकार तथा महागठबंधन के लुटेरों और आतंकवाद का खात्मा करने और इसे प्रश्रय देने वालों के बीच का है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच का भी है। भाजपा की जीत होने और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर पाकिस्तान में मातम मनेगा लेकिन कांग्रेस, जिसके जीतने की कोई संभावना नहीं है पर अगर किसी तरह सत्ता में आ गयी तब पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे और वहां उत्सव मनाया जाएगा। 

Anil dev

Advertising