मीरा बाई चानू की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- टोक्यो ओलंपिक की हुई सुखद शुरुआत

Saturday, Jul 24, 2021 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उनकी इस जीत से गदगद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि तोक्यो ओलंपिक की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती थी, भारत भारोत्तोलन में मीरा बाई चानू के रजत पदक जीतने से बेहद खुश है।

मोदी ने ‘चीयर4इंडिया’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया कि तोक्यो 2020 की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।’

दरअसल मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला । चानू ओलंपिक में वेटलिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल लाने वालीं पहली भारतीय एथलीट हैं

चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

vasudha

Advertising