200 CEO के बीच मोदी बोले, दीवाली का गिफ्ट देने से पहले गरीबों के बारे में सोचें

Tuesday, Aug 22, 2017 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बजाज ऑटो के राजीव बजाज और फ्यूचर रिटेल की अवनी बियानी समेत विभिन्न कंपनियों के करीब 200 युवा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईआे) से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने युवा उद्यमियों से विकास का सिपाही बनने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आखिर भारत को क्यों लकड़ी का आयात करना चाहिए, खेतों की मेड़ पर पौधा रोपण से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। दीवाली में गिफ्ट देने से पहले देश के गरीबों बारे में सोचें। 


अपने संबोधन में आगे पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के लिए सारे शहरवासी अहम हैं। देश कहां जाए यह सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार के लिए जनहित सबसे पहले है। सरकार ने सोचने का तरीका बदला है। हर व्यक्ति चाहता था कि भारत स्वतंत्र हो। लेकिन गांधीजी ने कुछ अनोखा काम किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को महसूस कराया कि वह देश के लिए काम कर रहा है।  पीएम ने कहा कि देश को बढ़ाने के लिए हर सरकार ने काम किया है, लेकिन आजादी के बाद हम विकास को जन आंदोलन नहीं बना पाए। 
 

Advertising