PM मोदी की राह चले राष्ट्रपति कोविंद

Thursday, Oct 05, 2017 - 12:30 PM (IST)

अब यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रपति ने अपनी यात्राओं के दौरान मीडिया को दूर रखा है। जब वह अपनी घरेलू यात्राओं के दौरान पत्रकारों को साथ नहीं ले गए तो इसकी कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन इस सप्ताह अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान कोविंद ने मीडिया से दूरी बनाए रखी जिससे हंगामा मच गया। 

कोविंद की इस कार्रवाई से बहुत से मीडिया घरानों की भौंहें तन गईं क्योंकि उनसे पूर्व सभी राष्ट्रपति अपने वी.वी.आई.पी. एयरफोर्स-1 एयरक्राफ्ट में पत्रकारों को साथ ले जाया करते थे। ऐसी चर्चा है कि पी.एम.ओ. ने राष्ट्रपति भवन को संकेत दिया है कि मोदी सरकार द्वारा निर्धारित की गई परम्परा का अनुसरण किया जाना चाहिए। 

उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री ने अपनी घरेलू और विदेशी यात्राओं के दौरान मीडिया को दूर रखा है। डी.डी. के एक कैमरा कर्मचारी और ए.आई.आर. के संवाददाता के अलावा मोदी किसी को अपने साथ नहीं ले जाते। वह यह सिद्धांत तब से अपनाए हुए हैं जब वह प्रधानमंत्री चुने गए थे। कहा जाता है कि पी.एम.ओ. घरेलू यात्राओं की नीति बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Advertising