इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए: मोदी

Tuesday, Oct 17, 2017 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पहले अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि कोई भी देश विकास के लिए कितना प्रयत्न करे लेकिन अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। अपनी विरासत छोड़ कर आगे बढऩे वालों की पहचान खत्म हो जाती है। 

मोदी ने कहा कि पहले के दौर में हमारा देश काफी समृद्ध था, हमारे पास जो श्रेष्ठ था उसको ध्वस्त करने में बाहरी लोग जुट गए थे। जब हमें गुलामी से मुक्ति मिली तो उसके बाद हम अपने इतिहास को सरंक्षित नहीं कर पाए। पिछले 3 साल में हमारी सरकार ने पुरानी विरासत को संजोने का काम कर रही है।


 

Advertising