गुजरात शिखर समेलन में मोदी ब्रांड कुर्ता, जैकेट रहे आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 05:30 PM (IST)

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान बने आधे बाजू का कुर्ता तथा रंगीन जैकेट वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर समेलन में छाया हुआ है। एक कंपनी ने यहां ‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ बेचने का स्टॉल लगाया है।  ‘पूर्व का दावोस’ कहे जाने वाले दो वर्ष पर होने वाले इस निवेशक सम्मेलन में  कई कंपनियां अपना मंडप लगाये हुये हैं लेकिन सबकी निगाह जैड ब्ल्यू पर है जो ‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ बेच रही है। स्टॉल प्रतिनिधि ने कहा कि इसके पीछे बहुत अधिक बिक्री हासिल करने  का विचार नहीं है बल्कि अपनी पेशकश के बारे में लोगों को जानकारी देना है। उसने कहा कि भारतीयों के साथ-साथ विदेशी प्रतिनिधियों के लिये दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वास्तव में स्टॉल लगाने के कुछ ही घंटे में कई मोदी जैकेटें  विदेशी प्रतिनिधियों ने खरीद ली।

‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ पंजीकृत ब्रांड हैं और देश भर में जैड ल्यू  दुकानों पर यह उपलब्ध है। जहां मोदी कुर्ता की कीमत 1,595 रुपए है वहीं जैकेट का दाम 5,900 रुपए है। ब्रांड ई-कामर्स प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। यहां एक अन्य आकर्षण का केंद्र सेल्फी स्टैंड भी हैं जहां ग्राहक मोदी की कटआउट तस्वीर के साथ सेल्फी ले सकते हैं। मोदी के कारण खादी कुर्ता और नेहरू बंडी काफी लोकप्रिय हो रही है और जैड ब्ल्यू इसको भुनाने में लगी है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News