तुर्की के साथ खड़ा है भारत, मदद के लिए तैयार: पीएम मोदी

Monday, Feb 06, 2023 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तुर्की में आए भयानक भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण मृत्यु और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।

बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। जिसमें दोनों देशों मे अब तक मरने वालों की संख्या 195 हो गई है।  तुर्की में अब तक 76, जबकि सीरिया में 42 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

 जर्मन रिसर्च सेंटर के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में आया है और इसका केंद्र गाजियांटेप शहर के पास था।  दोंनों देशों में कई जगहों पर सैकड़ों इमारतें गिर गईं मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 
 

Anu Malhotra

Advertising