PM मोदी ने दिया दो साल का लेखा जोखा, कहा भ्रष्टाचार दीमक की तरह

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 01:18 AM (IST)

नई दिल्ली: अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सुशासन के माध्यम से पिछले दो सालों में बदलाव आया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने तथा सालों से लूट का शिकार बने लोगों के लिए जीवन आसान बनाने की प्रतिबद्धता जतायी।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने देखा है कि उनके प्रशासन ने कठिन परिश्रम में कोई कोताही नहीं की और राष्ट्र एवं आमजन के लिए काम करने के प्रति खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लोग विकास के एजेंडे और अवरोध के एजेंडे के बीच तुलना कर सच ढूढने में समर्थ हैं। सरकार के हर कदम का बारीकी से मूल्यांकन होना चाहिए लेकिर मेरी चिंता यह है कि ऐसा कुछ न किया जाए जिससे देश निराशा के भंवर में पहुंचे।’’  

धन को गलत हाथों में जाने से लीकेज रोकने में अपनी सरकार की उपलब्धि का ब्योरा देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एलपीजी सब्सिडी के फर्जी लाभार्थियों को खत्म कर 15,000 करोड़ रूपए बचाए गए। सरकार ने 1.62 करोड़ फर्जी राशनकार्ड का पता लगाया। उन्होंने भाजपाशासित राज्यों के कुछ कदमों का भी हवाला दिया और कहा, ‘‘यह बस एक शुरूआत है। यह एक नयी सुबह है। सरकार अपने कार्यकाल के अगले तीन सालों में ऐसे कदम जारी रखेगी।’’ उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि उनके आह्वान पर 1.13 करोड़ लोगों ने एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है क्योंकि साल में नौ सिलेंडर दिए जाएं या 12, जैसे मुद्दे ही राजनीतिक विमर्श पर छाये रहते थे। 

मोदी ने कहा कि यदि उन्होंने एक लाख करोड़ रूपए के निवेश से एक बिजली संयंत्र की घोषणा की होती तो यह बड़ी खबर बनती लेकिन कुछ लोग आश्चर्य से सवाल करते कि इसके लिए धन कहां से आएगा। लेकिन तथ्य यह है कि उनकी सरकार 500 शहरों में एलईडी बल्ब देकर इतना ही धन बचाने जा रही है पर, ऐसे में जो 20 हजार मेगावाट बिजली बची, वह खबर नहीं बनती। 

मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार का किया सफाया 
भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया है और यह विकासवाद के रास्ते पर अग्रसर है। यदि पिछली और मौजूदा सरकार के कामकाज की तुलना की जाए तो यह स्पष्ट नजर आता है कि उनकी सरकार ने विकास के कार्य किये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News