नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन मंत्रिमंडल में मिली जगह

Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंफोसिस के संस्थापक नारायणमू​र्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के मंत्रिमंडल  में जगह मिली है। प्रधान मंत्री थेरेसा ने मंगलवार को सुएला फर्नांडीस और सुनक को अपने मंत्रिमंडल  में शामिल किया। इस तरह उनकी टीम में भारतीय मूल के मंत्रियों की संख्या तीन हो गई। 37 वर्षीय ऋषि सुनक सबसे रिचमंड यॉर्कशायर की सुरक्षित टोरी सीट से 2015 में चुने गए थे उसके बाद और 2017 में भारी मतो से दोबारा निर्वाचित हुए। उन्हें आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार के मंत्रालय में राज्य के संसदीय निदेशक नियुक्त किया गया था।

अक्षता मूर्ति से हुई है शादी
सुनक की शादी मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। जिनसे उनकी मुलाकात उस वक्त हुई थी जब वे दोनों स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए कर रहे थे। जहां वह एक मेधावी छात्र थे। दोनों की शादी अगस्त, 2009 में बेंगलूर में हुई थी। ब्रिटेन से पहले वे दोनों अमेरिका में रहते थे। जहां सुनक के पिता राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर थे और उनकी मां स्थानीय स्तर पर दवा की दुकान चलाती थीं। सुनक को डिजिटल अर्थ, अवैध वन्य जीवन व्यापार, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और सामाजिक गतिशीलता जैसे मुद्दों पर हाउस ऑफ़ कॉमन्स में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है। 

Advertising