सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे नरवणे

Monday, Oct 18, 2021 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जम्मू पहुंचे। नरवणे ऐसे समय में जम्मू पहुंचे है, जब पुंछ जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच आठ दिनों से मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान दो जूनियर कमीशन अफसर सहित नौ सैनिक शहीद हुए हैं। रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘‘जनरल नरवणे यहां आज अपराह्न पहुंचे।'' सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा पर संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जाएंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आतंकवादियों के लिए जारी अभियानों, एलओसी की स्थिति विशेषकर पुंछ में चल रही मुठभेड़ के बारे में जानकारी लेंगे।

Hitesh

Advertising