तीन तलाक विधेयक को लेकर संसद में चर्चा जरूरी: नकवी

Tuesday, Mar 13, 2018 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि सरकार चाहती है कि तीन तलाक निरोधक विधेयक संसद के चालू सत्र में पारित हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारी कोशिश है कि तीन तलाक (तलाक-ए-बिदअत) विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा हो और यदि विपक्ष का कोई जरूरी संशोधन हो तो उसे सदन में रखना चाहिए।

नकवी ने कहा कि यह विधेयक लोकसभा से बिना किसी बदलाव के पारित हो गया लेकिन कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने राज्यसभा में इसका विरोध किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने से कोई फायदा नहीं होगा। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए ताकि पूरा देश इसे देख सके। उल्लेखनीय है कि संबंधित विधेयक में तलाक-ए-बिदअत को दंडनीय अपराध बनाया गया है तथा इसमें पति को सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है। 
 

Advertising