साहिल के लिए फिर से उमड़ा नानी का प्यार, नमकीन और कपड़ों के बाद जेल में पैसे लेकर पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अब जेल में बंद हैं। इस पूरे समय में मुस्कान से उसके परिवार का कोई सदस्य जेल नहीं पहुंचा, जबकि साहिल की नानी बार-बार उसे जेल में मिलने जाती रही हैं। इस बार नानी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और खुद को कैमरों से दूर रखा।

साहिल की स्थिति-

सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद साहिल पैसे के लिए परेशान है। नानी से उसके यह हालत देखी नहीं जा रही है। इसलिए वह साहिल से मिलने जेल पहुंची। पिछली बार नानी साहिल के लिए कुछ कपड़े और नमकीन लेकर गई थीं, जबकि इस बार उसने उसे खर्च के लिए रुपये दिए। इससे साहिल को अब पैसे की तंगी से जूझना नहीं पड़ेगा।

PunjabKesari

नानी की राय-

नानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि उन्होंने साहिल के साथ कोई पक्ष नहीं लिया है। उसने बताया कि साहिल को नशे की लत लग गई थी, जो इस हत्याकांड की वजह बनी। नानी का कहना था कि मुस्कान ने साहिल को पहले अपनी आकर्षण में फंसाया और फिर उसे हत्या करने के लिए उकसाया। उनका कहना है कि साहिल का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं था।

हत्याकांड की भयावहता-

सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया था। इस मामले में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या को इतनी बर्बरता से अंजाम दिया कि सुनकर किसी का भी दिल दहल गया। उन्होंने सौरभ के शव के टुकड़े करके ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे और 11 दिन तक वहां मस्ती की। जब वह वापस आए, तब इस खौफनाक हत्या का राज खुला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News