चुनाव आयोग का निर्देश, हर चरण की वोटिंग के 48 घंटे पहले नमो टीवी भी रहेगा ''खामोश''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः नमो टीवी पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है कि चुनाव प्रचार करते हुए इसे भी नियमों का पालन करना होगा। आयोग ने कहा कि चुनाव के हर चरण के मतदान के 48 घंटे पहले नमो टीवी भी दो दिन के लिए बंद रहेगा। आयोग ने कहा कि जिस तरह मतदान से पहले रैलियों और चुनाव प्रचार आदि का शोर थम जाता है वैसे ही नमो टीवी को भी खामोश रहना पड़ेगा। आयोग ने कहा कि नमो टीवी पर आयोग की पूरी नजर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग इन दिनों आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए काफी कड़े कदम उठा रहा है। हाल ही में आयोग ने नमो टीवी से बिना इजाजत दिखाई जा रही सामग्री को हटाने का निर्देश दिया था। आयोग के निर्देश के मुताबिक नमो टीवी पर बिना इजाजत डाला गया पूरा कंटेंट हटाने को कहा था। उल्लेखनीय है कि नमो टीवी को लेकर काफी विवाद हुआ था। विपक्षी दलों ने आयोग से शिकायत की थी कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी रैलियां चल रही थीं उनका सीधा प्रसारण नमो टीवी पर हो रहा था। यह प्रसारण बिना किसी ब्रेक और बिना किसी अन्य प्रकार के रुकावट के हो रहा था। इसके अलावा इस पर पीएम मोदी के रिकॉर्डेड इंटरव्यू और पुरानी रैलियों को भी दिखाया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News