पाकिस्तानी रेलमंत्री ने बदला ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम

Monday, Sep 02, 2019 - 02:08 PM (IST)

इस्लामाबादः पिछले कई महीनों से करतारपुर कोरिडोर व गुरुद्वारा ननकाना साहिब को लेकर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच उठापटक का दौर जारी है। इसी बीच पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है। अब इसका नाम बाबा गुरु नानक रेलवे स्टेशन होगा।

शेख राशिद अहमद हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुनानक देव की जन्मस्थली है और यह दुनिया भर के सिखों के लिए ऐतिहासिक और पवित्र शहर है। इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा भी शुरू किया गया है।

पाकिस्तान के दो पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से लगभग 75 किलोमीटर दूर है, जबकि दूसरा करतारपुर है जो लाहौर से लगभग 117 किलोमीटर स्थित है। भारत के तीर्थ यात्री पहले करतारपुर साहिब फिर ननकाना साहिब जाते हैं।

Tanuja

Advertising