केजरीवाल सरकार की 400 फाइलों की जांच कराएंगे LG

Tuesday, Aug 30, 2016 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकाेर्ट के अादेश के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी गड़बड़ी से जुड़ी 400 फाइलाें की जांच करेगी और 6 हफ्ते में जांच कर अपनी रिर्पाेट साैंपेगी। इस कमेटी में पूर्व ऑडिटर जनरल वीके शुंगलु, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार शामिल हैं।

इससे पहले एलजी नजीब जंग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को दरकिनार करते हुए तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया था, जिसकाे लेकर केजरीवाल ने ट्वीट कर नजीब जंग और पीएम माेदी पर निशाना साधा था। बता दें कि चार अगस्त को हाईकोर्ट ने अपने आदेश में उपराज्यपाल को दिल्ली को प्रशासनिक प्रमुख बताया था। उसके बाद केजरीवाल सरकार के रुख में एलजी के प्रति कुछ नरमी आई थी, लेकिन उसके बाद दोनों में फिर से तल्खी दिखने लगी है। 

Advertising