नैनीताल : जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 06:13 PM (IST)

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हजारों की संख्या में पर्यटक रोज नैनीताल पहुंच रहे हैं, जिससे नगर की हर सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। नैनीताल शहर के तीनों मार्गो भवाली मार्ग, हल्द्वानी मार्ग और कालाढूंगी मार्ग में कई घंटो का जाम लग रहा है जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगो को भी दिक्कत हो रही है।

जाम के कारण सबसे ज्यादा खराब स्थिति नैनीताल की प्रसिद्ध मॉल रोड में है, लोगो को चलने में काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वही पर्यटक भी जाम में अपने वाहनों में फंसे दिखाई दिए। जाम से निजात पाने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन कमर कस ली है।

जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी बताया कि नगर पालिका नैनीताल द्वारा ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए सीआइआइटी पुणे के साथ एमओयू करने जा रही है। वहीं नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी और जिले के अन्य पर्यटक स्थल भवाली, भीमताल, नौचुकियाताल, सातताल आदि जगहों पर घुमाने की पहल की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News