नायडू की कोशिशों को झटका, शरद पवार बोले- नतीजों के बाद ही मीटिंग

Monday, May 20, 2019 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू मध्यस्थ की भूमिका में लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। रविवार को नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एन.सी.पी. अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के साथ नायडू की यह 24 घंटे में दूसरी मुलाकात है। हालांकि नायडू जिस कोशिश में लगे थे उसे झटका लगा है। इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि नतीजों से पहले विपक्षी पार्टियों की कोई मीटिंग नहीं होगी, सभी नेता अभी परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शरद पवार के इस बयान के बाद भी नायडू अपनी कोशिशों को जारी रखे हुए हैं। इससे पहले नायडू ने राहुल व सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की।

Seema Sharma

Advertising