नायडू की कुर्सी खाली, जल्द हो सकता है कैबिनेट में फेरबदल

Monday, Jul 17, 2017 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने के बाद उनकी मंत्री पद की कुर्सी खाली हो गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कैबिनेट में फेरबदल का दबाव और बड़ गया है। कैबिनेट का ये फेरबदल मौजूदा संसद सत्र के दौरान भी संभव है क्योंकि सरकार राष्ट्रपति चुनाव की भागदौड़ से मुक्त हो जाएगी।

इससे पहले मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद रक्षा मंत्री की कुर्सी भी खाली हो गई थी और रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल वित्त मंत्री अरुण जेटली देख रहे हैं। पाकिस्तान और चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच देश को फुल टाइम रक्षामंत्री की सख्त जरुरत है।

इसके अलावा आने वाले डेढ़ साल होने जा रहे गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन राज्योँ को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।

Advertising