NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वैंकेया नायडू घोषित

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के तौर पर वैंकेया नायडू के नाम की घोषणा हो गई है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के अनुसार नायडू का नाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे चल रहा था। आरएसएस उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए की तरफ से दक्षिण भारत के ऊंची जाति के उम्मीदवार को खड़ा करने के पक्ष में है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी का नाम भी चर्चाओं में रहा था ।

विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को किया अपना उम्मीदवार घोषित  
बहरहाल, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 5 अगस्त को होगा। इस पद के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है। भाजपा सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट प्राप्त होंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News