राज्यसभा में हंगामे से नाराज हुए नायडू, रद्द किया सांसदों के साथ डिनर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बुधवार को सदस्यों को दिये जाने वाले डिनर को रद्द कर दिया है। राज्यसभा में लगातार हो रहे हंगामे और कार्रवाई ने चल पाने के ​कारण इसे रद्द किया गया। सूत्रों के मुताबिक रात्रिभोज के लिये आमंत्रण पत्रों के वितरण से लेकर अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। नायडू की ओर से इस बाबत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष और उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं को औपचारिक जानकारी भी दे दी गयी थी। 

सूत्रों ने बताया कि नायडू को आज सदन की कार्यवाही सुचारु होने की उम्मीद थी लेकिन विभिन्न मुद्दों पर हंगामा कर रहे सदस्यों द्वारा सदन बैठक नहीं चलने देने से नाराज होकर नायडू ने रात्रिभोज रद्द कर दिया। सदन में गतिरोध को दूर करने के लिये नायडू ने आज सभी दलों के नेताओं के साथ सभापति कार्यालय में हुयी बैठक में भी मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताते हुये उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया।

सूत्रों के अनुसार नायडू का मत था कि दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जा रही है ऐसे में रात्रिभोज का आयोजन करना उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के पारंपरिक पकवानों को खास तौर पर परोसने की योजना के तहत वहां के खानसामे भी दिल्ली पहुंच गये थे। गतिरोध से नाराज नायडू ने इससे पहले भी पिछले सप्ताह संसद सदस्यों के बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी उद्घाटन करने से इंकार कर दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News