कवारंटीन सेंटर में नायब तहसीलदार पर हमला , डस्टबिन मार कर सिर फोड़ा

Saturday, Jun 13, 2020 - 06:51 PM (IST)

साम्बा : विजयपुर के ठंडी खुई इलाके में एक निजी स्कूल में बनाए गए प्रशासनिक कवारंटीन सेंटर में बीती रात कुछ लोगों ने डयूटी पर बतौर मेजिस्ट्रेट तैनात एक नायब तहसीलदार पर हमला कर दिया। हमले में उक्त अधिकारी नायब तहसीलदार सौदागर मल गंभीर रूप से घायल हो गया।   नायब तहसीलदार सौदागर मल ने बताया कि गत रात इस कवारंटीन सेंटर में रखे गए दम्पत्ति में से पत्नी की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उसे कवारंटीन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जाने लगी। इसी दौरान उसका पति, जोकि सीआरपीएफ कर्मी है, ने उनके साथ तकरार शुरू कर दी और कहा कि वह अपनी पत्नी को अकेले नहीं जाने देगा। इस बीच एक और सैनिक व उसकी पत्नी भी स्टाफ के साथ उलझने लगे और हल्ला-गुल्ला करने लगे। इसी बीच इनमें से एक स्कूल के परिसर में रखा हुए लोहे का डस्टबिन उठा कर उनके सर पर दे मारा जिसमें वह घायल हो गए।

 

अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनके सर पर 5 टांके आए। विजयपुर के एसडीपीओ लवकरण तनेजा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 


 

Monika Jamwal

Advertising