नागालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, 71.87 प्रतिशत छात्र सफल; लड़कियों ने मारी बाजी

Friday, Apr 26, 2024 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें लड़कियों ने परचम लहराया है। एनबीएसई की अध्यक्ष असानो सेखोसे ने संवाददाताओं को बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 22,136 अभ्यर्थियों में से कुल 15,588 सफल हुए। इस बार परीक्षा में 71.87 प्रतिशत छात्र सफल रहे। पिछले साल की तुलना में इसमें 1.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एनबीएसई अध्यक्ष ने बताया कि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.92 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 49.79 फीसदी। म्हाचिलो यानथान ने 600 में से कुल 593 अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में, कला संकाय में उत्तीर्ण प्रतिशत 83.16 फीसदी, वाणिज्य संकाय में 87.67 फीसदी और विज्ञान संकाय में 80.88 फीसदी रहा।

एनबीएसई अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (जीएचएसएस) के तीन छात्र कला संकाय में 12वीं की परीक्षा की मेधा सूची में हैं। कक्षा 12वीं के सभी विषयों में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया।

rajesh kumar

Advertising