नागालैंड के सीएम जेलियांग ने दिया इस्तीफा, राज्य में नई सरकार का गठन जल्द

Tuesday, Mar 06, 2018 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दो राज्यों में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया। लेकिन नागालैंड में सरकार बनाने की स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। जिसका कारण था, नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग, उन्होंने सीएम से इस्तीफा देने से मना कर दिया। लेकिन बाद में मंगलवार को अपने पद से राज्यपाल पीबी आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब नागालैंड में नई सरकार का गठन हो पाएगा।

जेलियांग ने मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा
नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी का मंगलवार को सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को एनपीएफ नेता और मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल पीबी आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियू रियो को नागालैंड का अगला सीएम नियुक्त किया है। नेफियू रियो की नियुक्ति भारतीय संबिधान की धारा 164(1) के तहत की गई है। वहीं राज्यपाल ने रियो से 16 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने को भी कहा है। 


बता दें कि इससे पहले राज्य की राजनीति में उस वक्त गतिरोध उतपन्न हो गया था। जब एनडीएफ नेता टी आर जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था। टीआर को नागालैंड में फिर से सरकार बनाने का भरोसा था। लेकिन जेलियांग के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं था। जिसके बाद एनडीएफ नेता ने मंगलवार को राज्यपाल पीबी आचार्य को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जेलियांग को नई सरकार के गठन तक पुरानी जिम्मेदारी निभाने को कहा है।

नागालैंड की जनता का किया शुक्रिया
एनडीएफ नेता जिलयांग ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि "आज दोपहर मैंने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। हम आगे एक दूसरे के साथ रहेंगे और सहयोग करेंगे", वहीं दूसरे ट्वीट में जेलियांग ने नागालैंड की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा "मैं नागालैंड के मतदाताओं को जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आपका सहयोग लेते रहेंगे और राज्य में शांति के लिए मिलकर काम करेंगे"

 


जेलियांग को बहुमत साबित करने को कहा 
नागालैंड में शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी ने अपनी सहयोगी एनडीपीपी के साथ मिलकर रविवार को 32 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था। जिसके बाद राज्यपाल ने नेफियू रियो को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। लेकिन मौजूदा सीएम और एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था। जिसके बाद राज्यपाल ने जेलियांग को भी बहुमत साबित करने को कहा था।

गौरतलब है कि 60 सीटों वाली नागालैंड विधानसभा में नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 27 सीटों पर जीत मिली है। 27 सीटों पर मिली जीत के बाद एनपीएफ के प्रमुख ने सरकार बनाने का दावा किया था। उन्होंने बताया कि उनके पास 29 विधायकों का समर्थन है। वहीं दूसरी ओर एनडीपीपी को 17 सीटों पर और बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली है। राज्य में दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है। नागालैंड में नई सरकार का गठन जल्द होगा।

 

 

Advertising