जम्मू में मनाई जा रही है नाग पंचमी

Saturday, Aug 26, 2017 - 11:34 AM (IST)

जम्मू: पारंपरिक पर्व नागपंचमी आज डोगरा प्रदेश जम्मू में धूमधाम से मनाई जा रही है। घरों के साथ-साथ लोग मन्दिरों में भी नाग पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह दिन श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। जम्मूवासी नाग बरमियों में जानकर नागों को दूध अर्पण कर पूजा करते हैं।


हिन्दु मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों को दूध अर्पण करने से घर में खुशहाली आती है। और भगवान शिव का आभूषण होने के कारण यह महत्ता और भी बढ़ जाती है। जम्मू में हलवा पूरी, बबरू, क्यूर, खीर, रूट्ट और मेरी आदि बनाकर नाग देवता की पूजा की जाती है। चावलों की पेस्ट से रसोईघर या फिर पूजा के कमरे में नगा देवता की प्रतिमा बनाई जाती है और पूरा परिवार पूजा करता है। जम्मू में आज कई लोगों ने भंडारे भी आयोजित किए हैं।

 

Advertising