स्टिंग आपरेशन पर बोले नईम खान: हेराफेरी से फंसाया जा रहा है

Sunday, May 21, 2017 - 03:00 PM (IST)

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रैंस (जी) के संभागीय अध्यक्ष और नैशनल फ्रंट चेयरमैन नईम खान ने शनिवार को नई दिल्ली आधारित निजी समाचार चैनल द्वारा किए गए ‘स्टिंग ऑपरेशन’ को फर्जी और हेराफेरी करार दिया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने आरोप लगाया कि भारतीय मीडिया का एजेंडा कश्मीर के आंदोलन को बदनाम करना है।


कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए धन मिला हैं पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खान ने कहा कि टी.वी. चैनल ने कश्मीर के आंदोलन को बदनाम करने के लिए हेराफेरी वाला वीडियो चलाया हैं। वीडियो को टुकड़ों में चलाया गया और सब कुछ संदर्भ से बाहर लिया गया है। अलगाववादी नेता ने कहा कि कश्मीर विवाद में पाकिस्तान एक बुनियादी पार्टी है और पड़ोसी देश कश्मीर आंदोलन का समर्थन करता हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के शिकार लोगों की मदद के लिए हम स्थानीय स्तर पर धन अर्जित करते हैं।

 

Advertising