राजौरी में रहस्यमय बीमारी का प्रकोप: 17 लोगों की मौत, 3 मरीजों को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 08:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में एक रहस्यमय बीमारी ने कहर बरपा दिया है। अब तक इस बीमारी से एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पूरे गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।
इस बीमारी से प्रभावित तीन बच्चियों को गंभीर हालत में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एयरलिफ्ट कर भेजा गया है। ये तीनों बच्चियां मोहम्मद असलम की भांजियां हैं, जिन्होंने इस बीमारी में अपने छह बच्चों को खो दिया। पिछले 24 घंटों में पांच और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन छोटी बच्चियां, एक लड़की और एक लड़का शामिल हैं।
🚨 Mysterious illness in Rajouri: 3 patients have been AIRLIFTED by an air ambulance as 'mysterious illness' prevails in Rajouri 🤯
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 22, 2025
Meanwhile, Badhal village declared as 'Containment Zone' after 17 mysterious deaths; houses of affected families SEALED. pic.twitter.com/Z692pLHxva
गांव को तीन जोन में बांटा गया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSC) की धारा 163 के तहत गांव को तीन निषिद्ध क्षेत्रों में बांट दिया है।
- पहला जोन: उन घरों को सील किया गया है जहां मौतें हुई हैं। यहां किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।
- दूसरा जोन: उन परिवारों को रखा गया है जो प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं। इन्हें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया है।
- तीसरा जोन: पूरे गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां प्रशासन ने आदेश दिया है कि प्रभावित परिवार केवल सरकारी राशन और पानी का ही उपयोग करेंगे। घरों में उपलब्ध खाद्य पदार्थों का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है और प्रशासन ने खाद्य सामग्री जब्त कर ली है।
क्या है स्थिति?
गांव में सभी सार्वजनिक और निजी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने गांव में तैनात टीमों को प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को ताजा राशन और पानी मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों की टीमें गांव में तैनात की गई हैं। इस रहस्यमय बीमारी ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग इस अज्ञात बीमारी के स्रोत और कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है ताकि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके।