राज ठाकरे ने अगर लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया तो मेरी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे मस्जिदों की रक्षा: अठावले
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि अगर किसी ने जबरदस्ती लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश की तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि मुस्लिम समुदाय को अन्याय का सामना न करना पड़े।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हमारा विरोध मस्जिदों से लाउडस्पीकर नीचे लाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग को लेकर है। अगर कोई मस्जिदों से लाउडस्पीकर को जबरन हटाने की कोशिश करता है तो आरपीआई (ए) कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे।'' अठावले ने कहा, ‘‘इन लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। भाजपा ने भले ही मनसे की मांग का समर्थन किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी पार्टी इस तरह के कदम के पक्ष में है। अगर राज ठाकरे इन लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए कोई अल्टीमेटम देते हैं तो मेरी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे।''
अठावले ने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘लाउडस्पीकर लंबे समय से मस्जिदों के ऊपर लगे हैं, फिर अब इस मुद्दे को क्यों उठाना? इस मुद्दे के एक सामाजिक मुद्दा होने के राज ठाकरे के दावे के विपरीत यह वास्तव में एक धार्मिक मुद्दा है।'' भाजपा और मनसे के हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम अपनी पार्टी के अगले कदमों के बारे में सोचेंगे। हम अब तक भाजपा के साथ हैं।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा