भारत में लॉन्च हुई MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कीमत सहित जानें खासियत

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 11:14 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है।


डिजाइन

PunjabKesari
कंपनी का दावा है कि इस बाइक की मजबूत मेटल बॉडी किसी भी रोड कंडिशन पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन की गई है। इस बाइक में राउंड शेप हेडलैंप के साथ  LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट दी गई है। M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस बाइक को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं। ये बाइक कई अन्य ICE क्रूजर बाइक्स की याद दिलाता है। फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर कम्पार्टमेंट मिलता है, जिस पर बड़े लैटर में 'M16' लिखा हुआ है। बाइक के बीच का हिस्सा पूरी तरह से कवर है और पिलन राइडर्स के लिए उंचा बैकरेस्ट भी मिलता है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। 


mXmoto के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि अपने नए M16 मॉडल के साथ हमारा लक्ष्य परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में खुद को लीडर के रूप में स्थापित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News