महबूबा की पीडीपी को बड़ा झटका, पार्टी छोड़ रहे हैं अंकल बेग

Tuesday, Nov 20, 2018 - 05:35 PM (IST)

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गठबंधन टूटने के बाद से महबूबा मुफ्ती की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उनके विधायकों ने बगावत की और अब पीडीपी को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। पार्टी के स्तंभकार डा मुज्जफर हुसैन बेग पार्टी छोडक़र सज्जाद लोन के साथ मिलने जा रहे हैं। 


रिपोर्ट के अनुसार बेग लोन के साथ मिलकर तीसरा फं्रट बना रहे हैं। महबूबा ने नाराज पूर्व वित्त मंत्री मुज्जफर हुसैन बेग का यह कदम पीडीपी को बुरी तरह से तोड़ सकता है। स्वयं सज्जाद लोन ने टवीट् कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि बगे उसके साथ मिल रहे हैं और उसने बेग का शुक्रिया भी अदा किया है। बेग ने एक बयान में कहा है कि सज्जाद लोन तीसरा फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो वह इसे ज्वाइन करेंगे क्योंकि पीपुल्स कान्फ्रेंस उनके लिए घर जैसा है। बेग ने यह भी कहा, लोन मेरे लिए बेटे जैसा है।
  
 

Monika Jamwal

Advertising