मंत्री नकवी के जन्मदिन पर मुस्लिमों ने मंदिर में लगाए पौधे

Monday, Oct 19, 2020 - 01:04 AM (IST)

नई दिल्ली : अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के 63वें जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में पेड़ लगाकर मिसाल पेश की। कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नोएडा और गाजियाबाद में उनके समर्थकों ने जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष आतिफ रशीद ने नोएडा के हनुमान मंदिर के प्रांगण में 63 नीम व 63 पीपल के पेड़ लगाए।

कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। आतिफ रशीद ने ‘पीपल बाबा के पेड़ लगाओ’ अभियान को देशभर में फैलाने में मदद करने का आश्वासन भी दिया। उनका कहना है कि वह इन पौधों की देखभाल भी खुद ही करेंगे। बता दें कि बीते दिनों टीवी पर्सनेलिटी ऋचा अनिरुद्ध ने भी अपने जन्मदिन पर सोरखा आकर 44 पौधे लगाए थे। जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा तेजी से आगे बढ़ रही है।

Jasmeet

Advertising