आतंकवाद पर भारी पड़ रहा है आपसी सोहार्द, मुस्लिम भाईयों ने दिया पंडित की अर्थी को कंधा

Saturday, Feb 10, 2018 - 07:45 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीरी मुसलमानों ने एक बार फिर धार्मिक सद्भाव, भाईचार, इंसानियत और कश्मीरियत की बेहतरीन मिसाल कायम की है। मिली खबर के अनुसार इन्होने एक स्थानीय एक कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार का प्रबंधन किया। एक कश्मीरी पंडित की शनिवार सुबह सेन्ट्रल कश्मीर के गंदरबल जिले में लार में मौत हो गई थी फिर सैकड़ों मुसलमानों और उसके आसपास के इलाकों के लोगों ने मृतक के अंतिम धार्मिक संस्कार में भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। अंतिम संस्कार उसके मुस्लिम पड़ोसियों द्वारा किया गया।


उल्लेखनीय है कि ये दुर्लभ अवसर कट्टर तत्वों को कड़े संदेश हैं जो कश्मीर में शांति नहीं चाहते हैं। इस मौके पर कुछ बुजुर्ग लोगों ने कहा कि कश्मीर हमेशा शांतिपूर्ण रहा है और कश्मीरीयत के लिए जाना जाता है। हम सदियों से एक साथ रह रहे हैं। उधर, गंदरबल पत्रकार एसोसिएशन (जीजेए) ने भी मृतक के परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त की। 

Advertising