पुलिस पड़ी मुस्लिम युवक के पीछे, कारण जान हो जाएंगे हैरान

Wednesday, Sep 28, 2016 - 06:20 PM (IST)

मुंबई: मोबाइल एप पर आतंकवादी होने की अफवाह के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति को एक थाने के बाहर ‘मैं आतंकवादी नहीं हूं’ की तख्ती लेकर बैठने पर मजबूर होना पड़ा। विरार थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि सईद अली खान ने व्हाट्सएप पर कथित संदेशों और डाले गए फोटो के बारे में कल एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसे एक आतंकवादी के रूप में पेश किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खान ने दावा किया कि पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया जिसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने के सामने धरना पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान खान और उनके परिवार के सदस्यों ने तख्तियां ले रखी थी जिस पर संदेश लिखा था ‘मेरा नाम सईद शेर अली खान है। मैं एक आतंकवादी नहीं हूं।’

खान ने अपनी शिकायत के साथ फोटो और संदेश भी जमा किए हैं और कहा है कि अपने मकान मालिक द्वारा मांगी गई अतिरिक्त रखरखाव का भुगतान करने से इंकार करने पर समस्या शुरू हुई। विरार में गोपचंदपाडा के निवासी खान ने आरोप लगाया कि जहां पर वह रहता है वहां के मकान मालिक ने उससे रखरखाव के लिए 2,000 रुपए की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब मैंने इंकार कर दिया तो उन्होंने धमकी दी और मेरे टैंपो में भी आग लगा दी ।’’ खान ने आरोप लगाया, ‘‘इसके बाद मकान मालिक ने ‘मैं एक आतंकवादी हूं ’के संदेश के साथ मेरी तस्वीर व्हाट्सएप पर डाल दी। अगर कोई मुझे ढूंढ लेता है तो वह मुझे पकड़ लेगा और पुलिस को सौंप देगा।’’ उन्होंने पछतावे के साथ कहा, ‘‘अब, जब मैं बाहर निकलता हूं तो मुझे समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि लोग मुझे संदेह से देखते हैं।’’

Advertising