बिहारः तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

Saturday, Feb 17, 2018 - 03:34 PM (IST)

खगड़िया(अमित कुमार): बिहार के खगड़िया में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर तीन तलाक बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस में अपने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। खगड़िया जिले के अनुमंडल मुख्यालय गोगरी तक पैदल यात्रा कर मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने मोदी सरकार से तीन तलाक विधेयक को वापस लेने की मांग की। 

धरना प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि जितने तलाक के मामले हिंदू धर्म में होते हैं उससे बहुत ही कम संख्या मुस्लिम धर्म में है ऐसे में वह मुस्लिम धर्म में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि यदि जल्दी ही इस बिल को वापिस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।

महिलाओं ने अपनी शिकायतों से संबंधित ज्ञापन अनुमंडल अधिकारी संतोष कुमार को सौंपा। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे आत्याचारों को रोकने के लिए तीन तलाक बिल की शुरूआत की गई है।  

Advertising