बिहारः तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 03:34 PM (IST)

खगड़िया(अमित कुमार): बिहार के खगड़िया में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर तीन तलाक बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस में अपने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। खगड़िया जिले के अनुमंडल मुख्यालय गोगरी तक पैदल यात्रा कर मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने मोदी सरकार से तीन तलाक विधेयक को वापस लेने की मांग की। 
PunjabKesari
धरना प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि जितने तलाक के मामले हिंदू धर्म में होते हैं उससे बहुत ही कम संख्या मुस्लिम धर्म में है ऐसे में वह मुस्लिम धर्म में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि यदि जल्दी ही इस बिल को वापिस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
PunjabKesari
महिलाओं ने अपनी शिकायतों से संबंधित ज्ञापन अनुमंडल अधिकारी संतोष कुमार को सौंपा। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे आत्याचारों को रोकने के लिए तीन तलाक बिल की शुरूआत की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News