रुखसाना बनी रूबी और जास्मीन बनी चांदनी... मुस्लिम बहनों ने हिंदू प्रेमियों संग मंदिर में रचाई शादी

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में दो मुस्लिम बहनों ने अपने हिंदू प्रेमियों के साथ मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने अपने नाम भी बदल लिए। अब नाम बदलकर रुखसाना- रूबी और जास्मीन- चांदनी बन गई हैं। ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
PunjabKesari
मामला जिले के पड़ुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का है। जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम कहानी रविवार की रात तब चर्चा में आई जब दोनों बहनें अचानक अपने प्रेमियों रामप्रवेश और सर्वेश के घर पहुंच गईं। यहां दोनों शादी की जिद पर अड़ गईं। यह बात फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। काफी समझाने के बाद भी जब लड़कियां नहीं मानी तो सोमवार को पंचायत बैठाई गई। हालांकि पंचायत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि दोनों बहनें अपने फैसले पर डटी रहीं।
PunjabKesari
बुजुर्गों की बातचीत विफल होने के बाद दोनों प्रेमी जोड़ों की शादी हिंदू धर्म के अनुसार कराई गई। यह फैसला दोनों परिवारों और ग्रामीणों के लिए अप्रत्याशित था, लेकिन बहनों की अडिग इच्छा के सामने सभी को झुकना पड़ा। गांव में इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन कानूनी रूप से दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार रखते हैं।

ये भी पढ़ें...
- कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- ‘वोटर अधिकार यात्रा' को मिले जनसमर्थन से घबराकर राहुल के बारे में झूठ फैला रहे हैं अमित शाह

 कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा' को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर वह राहुल गांधी के बारे में झूठ फैला रहे हैं। अमित शाह ने असम में कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए 'अपशब्दों' के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसको लेकर रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री, दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने और ध्यान भटकाने की कला में माहिर माने जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News