ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर भारत में ट्रेंड हुआ 'मुस्लिम PM', जमकर ट्रोल हुए थरूर और चिदंबरम

Tuesday, Oct 25, 2022 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर भारत में उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद से भारत में ट्विटर पर 'Muslim PM' ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को जमकर ट्रोल किया। दरअसल कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और शशि थरूर ने सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि एक दिन भारत भी इस परंपरा को अपनाएगा।

शशि थरूर ने ट्वीट किया,  'अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने बहुत ही दुर्लभ काम किया है। अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है। हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं। आइए ईमानदारी से पूछें: क्या यह यहां हो सकता है?' चिदंबरम ने एक ट्वीट किया था, ‘‘पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है।'' उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाले दलों को एक सबक सीखना चाहिए।''  

थरूर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और चिदंबरम की जमकर आलोचना हो रही है। यूजर्स कांग्रेस नेताओं को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। राजनीतिक टिप्पणीकार सुनंदा वशिष्ठ ने लिखा, ''दो कार्यकाल के लिए सिख पीएम, मुस्लिम राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला राष्ट्रपति... ऐसे कई उदाहरण हैं। हम इसके बारे में बहुत अधिक हो-हल्ला नहीं करते हैं क्योंकि हम ब्रिटिश के विपरीत नस्लवादी नहीं हैं। बेशक उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है। अनावश्यक अपराधबोध नहीं करें।''  एक अन्य यूजर ने लिखा, ''एक ईसाई द्वारा नियंत्रित एक सिख प्रधानमंत्री। उनके अधीन आपके जैसा हिंदू मंत्री। पहले ही हो चुका है भाई!''

दिवाली पर सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुने गये ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले व्यक्ति के रूप में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के बाद सुनक के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। सुनक करीब 200 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। इसके अलावा वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने वाले पहले हिंदू होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री एवं 42 वर्षीय सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास-सह- कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं। बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद सुनक के मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। वर्तमान में सबसे युवा ब्रिटिश प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड डेविड कैमरन के नाम है, जो 42 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे।

Seema Sharma

Advertising