मुस्लिम परिवार ने मिलकर बनाए दिवाली के दिये

Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:38 PM (IST)

जम्मू:  पूरा देश दिवाली की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में जम्मू का एक क्षेत्र ऐसा है जहां से दिवाली के पर्व पर हिन्दू मुस्लिम सेाहार्द का प्रमाण देखने को मिला है। उधमपुर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा गांव जुगानू। गांव का मुस्लिम परिवार दिन रात एक करके दिये बनाने के काम में जुटा है ताकि दिवाली रोशन हो सके। यह भले ही उनकी आमदनी का जरिया हो पर इस जरिये से भी उन्होंने आपसी सोहार्द की मिसाल पेश की है।


इस परिवार के लिए यह त्यौहार बहुत अहम है और पूरा वर्ष परिवार इस त्यौहार की राह तकता है। परिवार के मुख्यिा मोहम्मद सलीम कहते हैं, मैं और मेरा परिवार कई वर्र्षाें से दिवाली के दिये बना रहे हैं। इससे हमे आमदनी हो जाती है और काम भी अच्छा हो जाता है। इस काम में पूरा परिवार एक दूसरे की मद्द करता है। सलीम आगे कहते हैं, दिवाली पर अक्सर हिन्दू परिवार हमारे घर आते हैं। बच्चों को नेग देते हैं और मिठाईयां भी लाते हैं।

 

Advertising