14 दिन बाद आमने-सामने आए मुस्कान और साहिल, पहले भावुक हुए फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला 14 दिन बाद पहली बार आमने-सामने आए। दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, और खास बात यह रही कि यह पेशी एक ही कमरे में हुई। हालांकि, दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन वे एक-दूसरे को देखकर भावुक नजर आए। मेरठ जिला न्यायालय ने इस मामले में दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। अब उनकी अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी। इस दौरान दोनों को अलग-अलग बैरकों में ही रखा जाएगा। जेल प्रशासन के मुताबिक, मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। उन्होंने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी लेकिन जेल मैन्युअल के नियमों के कारण यह संभव नहीं हो सका। जेल प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा फैसला लिया गया है।
जेल में काम करने की मिली अनुमति, साहिल को मिलेगा मेहनताना
मेरठ जेल प्रशासन ने दोनों को उनकी रुचि के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी है:
-
मुस्कान रस्तोगी ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जताई, जिसे स्वीकार कर लिया गया। हालांकि, यह प्रशिक्षण कार्य की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें कोई मजदूरी नहीं दी जाएगी।
-
साहिल शुक्ला को खेती-किसानी के काम में लगाया गया है, जिसे 'नॉन-स्किल्ड वर्क' माना जाता है। इसके बदले उन्हें प्रतिदिन 50 रुपये की मजदूरी दी जाएगी।
जेल प्रशासन के अनुसार, 1 अप्रैल से दोनों ने अपने-अपने कार्यों को शुरू कर दिया है। यह जेल सुधार प्रणाली का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कैदियों को व्यस्त रखना और उन्हें कौशल सिखाना है।
कैसे हुआ था सौरभ राजपूत का मर्डर?
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी।
-
सौरभ के सीने में कई बार चाकू से वार किया गया।
-
इसके बाद उसकी गर्दन काट दी गई।
-
शव को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया गया।
-
हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए।
-
लौटने के बाद मुस्कान ने ही परिजनों को हत्या की जानकारी दी, जिससे मामला सामने आया।
सोशल मीडिया पर भी चर्चा में मामला
सौरभ राजपूत हत्याकांड की खबर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। लोग इसे निर्मम हत्या करार दे रहे हैं और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।